Wednesday, September 8, 2021

मौसम बरसात का।

 ☝️ये बारिश का मौसम ☝️

ये बेताब सी , धब-धब गिरती हुई बारिश। कुछ केहती है मुझसे।। 

ये सर-सर चलती हुई , गुण-गूणाती हुई हवा। कुछ कहते है मुझसे।। 

ये पेडो के सर-सर करते पत्ते ।ओर टहनियाँ कुछ कहती है मुझसे ।।

ये कड-कडाता हुआ आसमान। और विशाल बिजलीयाँ कुछ कहते है मुझसे।। 

ये झर-झर बहता हुआ नदी का पानी । शायद कुछ कहता है मुझसे ।। 

         - लेखक : विशाल 🖋

1 comment: